आशियाना (लखनऊ २२६०१२ ) Reg no 1532/92-93 , Lucknow Nagar Nigam Reg: 124

Profile of ARA Executive 2023

Name: Designation Brief Profile
RAJENDRA PANDEYShri Rajdendra Pandey संरक्षक हमारे संरक्षक राजेंद्र पांडे का जन्म गोंडा डिस्ट्रिक्ट में हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा लखनऊ में हुई। इनका निवास सेक्टर के 814 डी आशियाना कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ है। 2006 से 2012 तक आपने नगर निगम लखनऊ के पार्षद के रूप में आशियाना कॉलोनी के विकास में बहुत अच्छा काम किया। आपकी पत्नी श्रीमती सुष्मिता पांडे भी 2012 से 2017 तक लखनऊ नगर निगम के पार्षद रहीं। उनके द्वारा भी आशियाना कॉलोनी के विकास मे बहुत अच्छा योगदान किया गया। आप 1998 से आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन में किसी न किसी महत्वपूर्ण पद पर रहे और कॉलोनी में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।विगत 10 वर्षों से आपने आशियाना रेजीडेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया। आपके पुत्र डेयरी व्यवसाय को सुचारू रूप से चला रहे हैं।और आपकी बेटी कंपनी सेक्रेटरी के रूप में दिल्ली में कार्यरत है।
आर के भाटिया संरक्षक हमारे संरक्षक रवि कुमार भाटिया निवासी “के”-880 का जन्म लखनऊ के एक प्रतिष्ठित परिवार में वर्ष 1958 में हुआ है। वर्ष 1999 में आप रेजिडेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के रूप में प्रथम बार निर्वाचित हुए,वर्ष 2003-04 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उसके उपरांत वर्ष 2023 तक निरन्तर महासचिव के पद पर लगन और निष्ठा पूर्वक कार्य कर जहां एक ओर कॉलोनी के विकास एंव हस्तांतरण हेतु लम्बा संघर्ष कर सफलता के साथ-साथ कॉलोनीवासियों का स्नेह प्राप्त किया वहीं दूसरी तरफ आशियाना में सांस्कृतिक आयोजन करा लखनऊ शहर में कालोनी की पहचान स्थापित कराई। सिचांई विभाग में वर्ष 1979 में यांत्रिक अभियन्ता के रूप में कार्य भार ग्रहण कर राजकीय कार्यों के साथ- साथ विभागीय संगठन में प्रान्तीय अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए, तथा सेवानिवृत्त उपरांत प्रदेश के पेन्शनर संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे है। आपकी पत्नी श्रीमती रजनी भाटिया का हमेशा हर कार्य में आपको पूर्ण सहयोग मिला, आपके एक पुत्र तथा एक पुत्री हैं जो मल्टीनेशनल कम्पनी में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
Atul Dubey संरक्षक Chartered Accountant in practice since 32 years & Founder of 2nd Inning’s Senior Citizen Club.
Rama Kant Pandey President I Rama Kant Pandey (M.A. L.L.B. CAIIB) S/O late sri Raj Deo Pandey, Resident of K-1/1411, Aashiana ,residing since 1994. My Birth Distt. is Sultanpur Awadh. My Wife Smt. Bimala Pandey (M.A. B.Ed.) is House Wife. I have Two Sons, Elder is B.Tech from IIT Kanpur and MBA from ISB Hyderabad. Younger Son is B Tech from IIT BHU, Varanasi and MBA From NUS, Singapore, both are in Multinational Co’s. During my 38 years of services in Bank in various key capacities , I served the Officer’s Organisation by holding Key Posts up to 10-12 years , very Successfully. In previous tenure I was in the ARA Committee. Now I am President of ARA. I will try upon my best to serve Aashiana Families , my cooligues, my friends.
Dhirendra K Srivastava Senior Vice-president हमारे एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व०श्री रामदेव प्रसाद निवासी जे-83 आशियाना,लखनऊ का जन्म 07 मई 1954 को वाराणसी मे एक प्रतिष्ठित परिवार मे हुआ था। आप की शिक्षा ओबरा व प्रयागराज हुई तथा MNNIT इलाहाबाद से B.E.(Civil) की डिग्री प्रथम श्रेणी में ससम्मान प्राप्त किया। श्री श्रीवास्तव सेतु निगम, सिंचाई विभाग व अन्त मे लोक निर्माण विभाग उ.प्र.से कुल 36 साल की सफल सेवा के पश्चात वर्ष 2014 मे अधीक्षण अभियंता के पद से सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के पश्चात वर्ष 2021तक भारत सरकार मे National Quality Monitor तथा वर्तमान मे महाराष्ट्र सरकार मे Senior State Quality Monitor के रूप मे कार्यरत हैं। श्री श्रीवास्तव सांस्कृतिक कार्यक्रमों,खेलकूद के साथ साथ समाज सेवा मे काफी रूचि रखते हैं। पूर्व में सेक्टर-जे के सचिव के पद पर रहते हुए सड़क,पार्कों आदि के निर्माण के साथ विकास/ रखरखाव के कार्यों मे सराहनीय योगदान दिया। आप की पत्नी श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव सितार मे विशारद है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा कुकिंग आदि मे विशेष रुचि रखती हैं। दोनों पुत्र इ०देवांश श्रीवास्तव व इ०शुभांश श्रीवास्तव उच्च शिक्षा के पश्चात क्रमश: दिल्ली एवं अमेरिका मे कार्यरत हैं।
Shakti Prasad Tiwari Vice President He is born on 1st January, 1955 in Kanpur Uttar Pradesh. Qualification is Post Graduate in Economics and Commerce. Served in UPSIC BOB and Retired from PNB as Chief Manager. Post retirement worked as Auditor in UBI BOB Allahabad Bank Canara Bank and Andhra Bank. His wife is active in cultural and social activities. He has two sons. Both are IT Professionals. He is President Bharat Vikas Parishad Mansarovar Lucknow. He is active in developing values among students. He is performing activities in Old Age Homes Orphanage Home and other institution.
A C AGNIHOTRI GENERAL SECRETARY हमारे महासचिव अवधेश चंद अग्निहोत्री पुत्र श्री राधा कृष्ण अग्निहोत्री निवासी “के”-720 आशियाना कॉलोनी लखनऊ है। इनका जन्म 1 मई 1960 को फर्रुखाबाद में हुआ। इन्होंने अपनी शिक्षा वही प्राप्त की, और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक में 40 वर्षों की सफल सेवा कर सेवानिवृत्त हुए हैं ।इनकी धर्म पत्नी श्रीमती शशी अग्निहोत्री भी कालोनी के सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा सक्रिय रहती हैं।आपके दो पुत्र हैं जो भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वर्ष 1998 से आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन की कार्यकारणी में ये किसी न किसी पद पर रहकर आशियाना कॉलोनी के विकास एंव सदभाव का कार्य करते रहे हैं।
Durgesh Kumar Bansal अतिरिक्त महासचिव हमारे अतिरिक्त महासचिव दुर्गेश कुमार बंसल पुत्र श्री भगवान दास बंसल निवासी “के”/1-1536 आशियाना कॉलोनी लखनऊ है। इनका जन्म 24 अप्रैल1973 को आगरा में हुआ। इन्होंने अपनी शिक्षा वही प्राप्त की, और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद वहीं आगरा में अपनी प्रैक्टिस शुरू की।वर्ष 2008 में अपने फैमिली बिज़नेस को जॉइन किया और उसके विस्तार के लिये वर्ष 2009 में लखनऊ शिफ्ट हो गये।आपकी धर्म पत्नी श्रीमती राधा बंसल हैं जो हाउस वाइफ हैं एवं कालोनी के सांस्कृतिक आयोजनों में हमेशा सक्रिय रहती हैं।आपके दो पुत्र हैं जो आईआईटी में अध्ययनरत हैं। वर्ष 2017 से आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन की कार्यकारणी में ये किसी न किसी पद पर रहकर आशियाना कॉलोनी के विकास एंव सदभाव का कार्य करते रहे हैं।
DEEP CHAND SONI FINANCE SECRETARY हमारे वित्त सचिव श्री दीपचंद सोनी सेक्टर जे 140 आशियाना कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ के निवासी हैं। इनका जन्म 23 जुलाई 1956 को ग्राम पूरा बाजार जनपद अयोध्या में हुआ है। आप उत्तर प्रदेश सचिवालय से 40 वर्षों की सेवा के उपरान्त उपसचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। आप जनहित में सामाजिक कार्यों एवं कालोनी के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इनके प्रयास से सेक्टर जे में वृक्षारोपण पार्कों का सौन्दरीकरण एवं सड़क निर्माण का कार्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है ।यह पिछले 5 वर्षों से आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन के निर्विरोध वित्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए है।अभी 9 जुलाई 2023 मे हुए चुनाव में भी पुनः निर्विरोध निर्वाचित किये गये। इनके दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र श्री अंकुर सोनी एचडीएफसी बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर और दूसरा पुत्र श्री सतचित सोनी पुणे में टी सी एस में कार्यरत है। इनकी पत्नी श्रीमती शोभा सोनी है जो सेक्टर जे के कई सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं। इनका कल्चरल कार्यक्रम में विशेष रूचि है। यह लेक्चरर के पद से सेवानिवृत हुई है।
Atul Kumar Tandon Cultural Secretary He worked in health care industries with SUN Pharmaceuticals , Shreya life sciences as G.M (sales). Conducted many symposium for 1st time products in India. Attended international conferences on diabetes & cardiac at Switzerland , ITLEY , Dubai etc. He had launched anti care products with TDPL Madras. Member of 2nd innings senior citizens club.
Sanjeev Vishwakarma IT Secretary He actively supports social organisations in adopting information technology in order to manage civic issues efficiently. He is an alumnus of IIT Kanpur and has been actively involved in capacity building and promoting structural safety of critical civic infrastructure, promoting environmental well being and sustainable cities. He supports many charitable organisations in the areas of health, spirituality and social sector and science education (STEM). He hails from a proud family of teachers over 3 generations.
Avinash Agrawal Auditor He is the proprietor in Shivya Products owning the business of trophies, awards and corporate gifts having a formidable market standing in Lucknow
Sarveshwar Mehrotra
Sector K-1 Sangathan Sachiv
My Duties include taking care of Street lighting and other Electricity needs of the Sector-K-1, Aashiyana, to note, to respond, to take action, to refer, to resolve
Ashok Ramchandani Sachive : Sector – N My name is Ashok Ramchandani. In my family alongwith my wife having two daughters one is software engineer and another is Doctor by the grace of God. I am retired from BOB after rendering approx 37 years of service. At present I keep busy myself in doing some social activities as per availability of time and condition of health.
विनय प्रकाश श्रीवास्तव सेक्टर सचिव सेक्टर -के मैं विनय प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र स्व0 त्रिवेणी दयाल श्रीवास्तव निवासी “के”- 53 आशियाना लखनऊ, मेरा जन्म 01 जनवरी 1961 को लखीमपुर में हुआ, मैने अपनी शिक्षा सीतापुर में प्राप्त की, और साइंस ग्रेजुएशन करने के बाद बी एस एन एल में 36.5 वर्षों की सफल सेवा कर सेवानिवृत्त हुआ हूं , मेरी धर्म पत्नी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं और धार्मिक कार्यों में ज्यादा रुचि रखती हैं, मेरे एक पुत्री और एक पुत्र है दोनों पुणे में मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं पुत्री की शादी 2019 में हो चुकी है, मैं 2008 से प्रतिदिन सुबह जोनल पार्क में लोगों को और शाम को आशियाना कालोनी के योग पार्क में बच्चों को योग की शिक्षा दे रहा हूं, मैं आशियाना रेजीडेण्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सेक्टर सचिव सेक्टर -के के पद पर कार्यरत हूं अब मेरे शेष जीवन का उद्देश्य समाज सेवा और लोगों की मदद करना है।
Rajesh Sikka Sector Secretary k1 Rajesh Sikka is born and bought up in Lucknow. He completed his schooling from Christ Church College and Graduation (B.Com) from Christian College, Lucknow. He is happily married to Leena Sikka since 26 years and has a son, Shray Sikka completed his Mass communication from LPCPS, Lucknow. He has more than 28 years of experience in interior decoration and has served more than 250 clients across UP, Delhi & Bihar. And served as president in Bni and member of various organization Rajesh loves to play Cricket and Basketball. He has played Cricket & Basketball at the district level.
Jotish Kumar Chowdhary Executive Member Our Mr J K Chowdhary S/o Late B. C. Chowdhary residing at K-1050, Sector K, Ashiana Colony, Lucknow. He born in Lucknow on 1.5.1958 and completed his studies(M.Com)from Lucknow University. He worked in several Multinational Companies as Secretary. He has one son & one daughter. Both are settled in Gurugram after completion of their MBA. Mr Chowdhary is associated with ARA since 1998 as Executive Body Member & participated in all welfare programs of association.
Devesh kumar Misra
Member of A R A Karyakarini
He is Devesh Kumar Mishra s/o Shri Krishna Kumar Mishra resident of K-85B, Sector-K Ashiana Lucknow, He was born in Kanpur, after completing his education from Kanpur, he successfully served as Assistant General Manager in BSNL and then retired. His wife Mrs. Sushma Mishra is a housewife and is more interested in religious work. He has one daughter and one son, daughter is manager in Bank of Baroda and son is studying BHMS from Government College Kanpur. He is a member of the executive committee of Ashiana Resident Association.
Subodh Kumar Rastogi Secretary Sector N Residing in Ashiana Sector N since it’s beginning.Parents were residing in it father Late Sh.Jagdish Saran Rastogi was a freedom fighter and very active member.I myself having outer posting not able to participate but after retirement taking part and want for the welfare of colony.
D K Jaiswal Executive member Born in Chhapra distt. Bihar, In the year 1955. Served 36 yr in SBI & retired in 2015.Residing at N 550 Ashiyana colony lko permanently from the year 1994.
RAKESH SHARMA
SECTOR SECRETARY, ANSAL NEST AASHIYANA
Mr Rakesh Sharma has been shifted his family in year 2010 . After retirement from Bank service in year 2017 , he associated with newly formed club ” 2nd innings senior citizen club ” . Also he is secretary of ” Ansal’s Nest residents welfare society, Sector K-1 , Aashiana since 2018.
Ajay Kumar Piplani
Member of Cultural society
Ajay Kumar Piplani is the founder and Director of Brijwasi Bakery since 1976. They have 12 outlets in Lucknow. He joined the business at that age of 17 due to early death of his father. They also have a Bakery Institute and a marriage lawn. He is also a member of Lucknow vyapar mandal, BJP vyapar prakosth, IIA and other reputed organizations.
Gautam Ahuja सांस्कृतिक समिति संयोजक He is engineer by education and businessman by profession. Just like his father late Sh. O.P.Ahuja, he is a social activist who is involved in various welfare and charity work. He is a senior vice president of awadh vyapar mandal and sanskritik sanyojak of our association. His father was so well renowned social worker and a man with golden heart that because of his good work, a park(O P Ahuja Park) in ashiana is named after him. He is a resident of K 639.
Ravi Shanker Srivastava
Executive member
Shri Ravi Srivastava is a resident of J-153 Sector -J Aashiyana. He is 65 years old . He was working in Punjab National Bank at different positions. He was in active politics during his service at different positions .He was founder member of AASHIYANA KHAZANA branch.He also headed AASHIYANA BRANCH He was retired from PNB as Sr Manager and after Retirement he is VICE PRESIDENT of PNB RETIREES ASSOCIATION. HIS WIFE WAS WORKING IN RAILWAYS . He has two sons , one is in New Delhi and younger one in USA. HE GOT NEW LIFE IN CORONA PERIOD BY THE BLESSINGS OF GODS and good wishes of all the friends and neighbours .
Jai Prakash Pandey Executive Member Shri Jai Prakash Pandey s/o shri Jagdish Pandey is our sector Sachiv sector “M”.His birth place district is Deoria. He is BSC, LL.B and retired from State bank of India after serving more than 33 years. He has two sons, elder Rohit Pandey is in Newyork city, presently serving in S&P American company and younger is in Punjab National Bank posted in Raibareli. His hobby is gardening and growing fruits like mangoes, guava etc and various types of vegetables in gamla.He spends his time in social service in the colony along with his wife.
Pawan kumar jain
Sector organizational secretary, Ansal Nest Aashiyana
Shri P.K.Jain was Completed IIT from Madras IIT in year 1965. He effectively serve in irrigation department of uttar pradesh and retired as special secretary. He is resident of K-1/40 , Ansal Nest Aashiyana and founder president of Ansal’s Nest welfare society, Sect K-1 , AASHIYANA and is active member of 2nd innings senior citizen club and paying his services to isolated and persons residing in braddhashram.
M L Ahuja Member of Cultural Committee I m ml ahuja s/o late shri Ramchand Ahuja resident of k 604(A) aashiana lko. I m graduate with CAIIB .banking qualification . I took VRS fro bob in 2001 from Managers post at the age of 50 years. DOB 20.06 1950. Since than I m committee member of Hariom mandir. I m also doing voluntarily service in Lok bandhu hospital since last five years looking after the services of distribution of wheel chairs n strechers to needy persons against security of any orignal ID which us returned to person concerned after receiving back my article. This social organisation isheaded by RSS people under the banner of Dhanwantri kendra.
Ramesh Chandra Agrawal Sector J organizational secretary Sri Ramesh Chandra Agrawal, born in 1954 and resident of sector J house no 211, Ashiyana colony Lucknow 226012, is our Sangthan Sachiv Sector J Ashiyana Residence Association Lucknow. He was retired on 30th September 2014 as Additional Secretary Finance/ Director Treasury Uttarakhand, Dehradun, His wife Smt. Meena Agrawal is living with him, eldest daughter married, living in Hyderabad, working in Novartis Pharmaceuticals Company, her husband is also in the same company,elder son Ambuj Agrawal is working in Qualcomm Company in San Diego, California state, USA,youngest son Krishna Agrawal and his wife ,both are judge at present posted in Ratlam (MP).
D K Bajpayee Sector Secretary : Sector J हमारे सेक्टर सचिव जे श्री डी के बाजपेई जी हैं। इनका जन्म 1953 में रायबरेली जिले में हुआ। इन्होंने शिक्षा प्राप्त करने के बाद कारागार विभाग में 1976 से 2013 तक सेवा की। जेल सुपरिंटेंडेंट के पद से आप रिटायर हुए। वर्तमान में आप सामाजिक सेवा में तन मन धन से लगे हुए हैं। आपकी पत्नी श्रीमती उषा बाजपेई जी ग्रहणी है, जो कॉलोनी में महिलाओं के बीच में सामाजिक सेवा में लगी रहती हैं। इनके बड़े पुत्र सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स के एडवोकेट हैं एवं बहू एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। आपका छोटा बेटा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बिहार में जज है।
मनोज गुप्ता Asst Finance Secretary हमारे सहायक वित्त सचिव श्री मनोज गुप्ता जी हैं। आप सेक्टर के-898 के निवासी हैं। आप बैंक ऑफ़ बडौदा में मुख्य प्रबंधक पद पर कार्य करते हुए रिटायर हुए। इनका स्वभाव लोगों की सेवा करना एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। आपकी पत्नी श्रीमती मधु गुप्ता, जो ग्रहणी हैं एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। आपकी बेटी बी टेक करने के बाद ग्रेटर नोएडा मे रहती है और इनका पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट है जो लखनऊ मे ही प्रैक्टिस कर रहा है।
रवीन्द्र प्रताप सिंह अन्सल आर्चिड सचिव श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह जी हमारे अन्सल आर्चिड के सचिव हैं। आप लगभग 50 वर्षोसे सामाजिक एवं राजनीतिक सेवा कर रहे हैं। विगत वर्षो मे आपको भारत सरकार के द्वारा दूर संचार निगम मे सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया। वर्तमान में आप भारतीय जनता पार्टी मे विधान सभा सरोजनीनगर के संयोजक हैं एवं स्टील मेंटल एंड इंजीनियरिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव हैं। इसके साथ साथ आप वर्तमान में हिन्द मजदूर सभा के उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष भी हैं।
आलोक द्विवेदी प्रचार सचिव आलोक द्विवेदी , संगठन में प्रचार सचिव के पद पर काफी समय से पदासीन है ।आप व्यवसाय प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन से आपका जुडाब पिछले 24 वर्षों से है। आपकी पत्नी एमएससी, एम फिल, एवं बी एड करने के उपरांत सरकारी शिक्षिका हैं। आपकी पुत्री एमबीबीएस डाक्टर हैं, और अपना स्वयं का क्लीनिक चला रही हैं।